पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल विभाग के छह विद्यार्थियों मोहम्मद साजिद, सोहम पटेल, आकाश केसर, डोमड़िया अमित, लोकेन्द्र सिंह तथा रूद्र प्रताप सिंह ने मेकेनिकल विभागाध्यक्ष अहसान हबीब के निर्देशन में सोलर लॉन मूवर मशीन बनाई है।
इस प्रोजेक्ट में सोलर ऊर्जा को इलेक्ट्रिसिटी में बदला जाता है जिससे यह मशीन संचालित होती है। इसका मुख्य उद्देश्य कम लागत में लॉन की बेहतर देखभाल करना है। पूर्णतया प्रदूषण रहित इस मशीन का इस्तेमाल अकुशल व्यक्ति भी बड़ी आसानी से कर सकता है। संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा संस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी आधारित नवीनतम तकनीकों पर कई प्रोजेक्ट्स बनाए जा रहे है।