उदयपुर : पेसिफिक यूनिवर्सिटी व सोजतिया ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में 21 वर्ष से कम उम्र के खिलाडियों का पेसिफिक प्रीमियर लीग T-20 टूर्नामेंट जून माह में आयोजित किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में वही खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनका जन्म 1 जनवरी 1998 या इसके बाद हुआ हो। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेगी। यह टूर्नामेंट रंगीन ड्रेस व सफेद बाल से करणपुर स्थित पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल के तर्ज पर होने वाले इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच व इमर्जिंग प्लयेर का पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को क्रिकेट किट व विजेता तथा उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी व खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व साथ ही प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन व विकेट लेने वाले को पर्पल व ऑरेंज कैप प्रदान की जाएगी। टीमों हेतु खिलाडियों का चयन 5 मई को खिलाडियों को उनके स्तर के अनुसार दिए गए अंको के आधार पर व टीमों की आवश्यकतानुसार किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी जो इसमें भाग लेना चाहते हे वो मय जन्म प्रमाण पत्र प्रातः 8.00 से 11.00 व सायं 3.00 से 6.00 बजे तक वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी शिकार बाड़ी में चल रही चयन ट्रायल में भाग ले सकते है। चयन ट्रायल 24 अप्रैल तक जारी रहेगी।