पेसिफिक विज्ञान महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव उड़ान -2019 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर केके दवे अकादमिक निदेशक पेसिफिक यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर पीयूष जावेरिया निदेशक पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रहे।
मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । निदेशक डॉ गजेंद्र पुरोहित ने अतिथि का आभार व्यक्त तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पेसिफिक विज्ञानं महाविद्यालय के अधिष्ठता महोदय प्रोफेसर सुरेश चंद्र आमेटा के द्वारा पुरुस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में मिस उड़ान तेजल चव्हासण एवं मिस्टर उड़ान शशांक त्रिवेदी रहे। सर्वश्रेठ पोशाक में हर्षा आहूजा एवं तुषार प्रथम रहे । एकल नृत्य में राजनंदनी, समूह नृत्य में प्राची, हर्षा एवं दीक्षा, एकल गान में सीमा शर्मा, रंगोली में दीक्षा एवं रश्मी , मेहंदी में दिव्या दानी, फेस मेकिंग में हर्षा आहूजा , पोस्टर मेकिंग में ऐशा दास, नॉन-फायर कुकिंग दीक्षा एवं अनुभव दिवाकर विजेता रहे ।
पेसिफिक साइंस कॉलेज में उड़ान-2019 का समापन
पेसिफिक विज्ञान महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव उड़ान -2019 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर केके दवे अकादमिक निदेशक पेसिफिक यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर पीयूष जावेरिया निदेशक पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रहे।
मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । निदेशक डॉ गजेंद्र पुरोहित ने अतिथि का आभार व्यक्त तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पेसिफिक विज्ञानं महाविद्यालय के अधिष्ठता महोदय प्रोफेसर सुरेश चंद्र आमेटा के द्वारा पुरुस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में मिस उड़ान तेजल चव्हासण एवं मिस्टर उड़ान शशांक त्रिवेदी रहे। सर्वश्रेठ पोशाक में हर्षा आहूजा एवं तुषार प्रथम रहे । एकल नृत्य में राजनंदनी, समूह नृत्य में प्राची, हर्षा एवं दीक्षा, एकल गान में सीमा शर्मा, रंगोली में दीक्षा एवं रश्मी , मेहंदी में दिव्या दानी, फेस मेकिंग में हर्षा आहूजा , पोस्टर मेकिंग में ऐशा दास , नॉन-फायर कुकिंग दीक्षा एवं अनुभव दिवाकर विजेता रहे ।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल निम्न विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिनमे :
गेट एवं नेट में कृष्णपाल सिंह, नेट और जेआरएफ में दिनेश कुमार सेन, आईआईटी और जेएएम में रिया ओझा एवं क्षितिज शर्मा, तृतीय श्रेणी अध्याीपक में रविंद्र सिंह राठौड़ , उर्वशी जोशी , नीलम गमेती एवं इंद्रजीत मेनारिया, द्वितीय श्रेणी अध्याौपक में रोशनी पाटीदार और दिल्लीी मेट्रो में ललित कुमार मीणा आदि शामिल हैं। महाविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ सुरेश आमेटा ने अपने आशीर्वचन दिए एवं निदेशक डॉ गजेंद्र पुरोहित ने पुनः अथितियो का आभार तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।