हिन्दुस्तान जिं़क, जावर माइन्स द्वारा सुरक्षा हेलमेट वितरण
सड़क परिवहन और राजमार्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एडवोकेसी परियोजना में हिन्दुस्तान ज़िंक और राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे राजस्थान सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागृति मिषन के तहत आॅल इण्डिया फेडरेशन आॅफ मोटर व्हीकल डिपार्टमेन्ट द्वारा दुपहिया वाहन चालक चयनित ग्रामीण युवाओं को सुरक्षा हेलमेट प्रदान किये गए।
समारोह डीएवी स्कूल सभागार में मनीष माथुर, मोटर वाहन निरीक्षक रतनपुर के आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में निदेषक, जावर माइन्स, राजेष कुण्डू ने के्रष हेलमेट से प्राण बचाने वाले युवा की कहानी बताकर उपस्थित 225 युवाओं को क्रेष हेलमेट पहननेे, साथ बैठने वालो को हेलमेट उपयोग करने और न पहनने वालो को रोको-टोको तरीके से हेलमेट का महत्व समझाने के लिए प्रेरित किया। स्टील बर्ड कम्पनी के क्रेष हेलमेट वितरण समारोह में मनीष माथुर,टीड़ी थानाधिकारी उमेष सनाढ्य, भरत योगी थानाधिकारी जावर ने जीवन सुरक्षा में सेफ्टी हेलमेट के महत्व को समझाया। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी की कार्यक्रम अधिकारी तान्या पचैरी ने सेफ्टी के लिए हेलमेट की उपयोगिता और उसे पहनने के लिए ग्रामीण युवाओं को प्रजेन्टेशन के माध्यम से जागरूक किया ।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा सेफ्टी हेलमेट एडवोकेसी केम्पेन के तहत जावर माइन्स के आस-पास के गांवों – भालड़िया, नेवातलाई, ओड़ा, सिंघटवाड़ा, टीड़ी, चणावदा, पाड़ला, जावर के चयनिय 225 युवाओं को चुना गया और सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क जावर माइंस के डाइरेक्टर राजेष कुण्डू, मनीष माथुर, भरत योगी, उमेष सनाढ्य और अरूणा चीता सीएसआर टीम और स्टील बर्ड के प्रतिनिधि राजेन्द्र राठौड़ ने हेलमेट प्रदान किये। सेफ्टी हेलमेट पहनने को सुनिष्चित करने के लिए सुरक्षा शपथ द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। जितेन्द्र कटारा सड़क सुरक्षा प्रषिक्षक का विषेष सहयोग रहा।