उदयपुर। लियेा मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आॅल इंडिया योसेई गो-जू-रियू कराटे डो एसोसिएशन के तत्वावधान में हाल ही में आयोजित की गई राष्ट्रीय कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में प्रदेश के 84 बच्चों ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में प्रदेश के 99 बच्चें बैठे थे।
लियो मार्शल आर्ट्स अकादमी की संयुक्त निदेशक मोनिका प्रजापत ने बताया कि परीक्षा में येलो बेल्ट के लिये 17,ओरेंज बेल्ट के लिये 15,ग्रीन के लिये 9, परपल के लिये 6, ब्राउन प्रथम बेल्ट के लिये 7, द्वितीय बेल्ट के लिये 18 तथा तृतीय बेल्ट के लिये 12 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।
यह परीक्षा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर आयोजित की गई। जिसमें कराटे की कांता, कुमिते, स्किल,फिजिकल स्ट्रेन्थ,साईकोलोजिकल परीक्षा के अनेक चरण आयोजित किये जाते है। जिसमें परीक्षार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक दबावों के अनुसार रेस्पोन्ड करना होता है।