उदयपुर। वजूद एक पहिचान संस्था ने व्यापार के लिये सोशल मीडिया का उपयेाग विषयक कार्यशाला का आयोजन होटल गोल्डन ट्यूलिप में किया गया। जिसमें पूणे से आये अमित जाधव ने इस विषय पर जानकारी दे कर सभी का मार्गदर्शन किया।
पहिचान की अध्यक्ष डाॅ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि कार्यशाला में जाधव ने प्रतिभागियों को सोशल मीडिया के 45 से अधिक टूल्स सिखाये, ताकि यूजर्स उन टूल्स का सही इस्तेमाल कर सकें। जाधव ने बताया कि वर्तमान में पूरा विश्व सोशल मीडिया पर आ चुका है और हम किस तरह से उसका उपयोग करते हुए अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है। इस अवसर पर विपुल मोहन, शालिनी भटनागर प्रीति सोगानी, रचना शर्मा, श्वेता बरखा सचदेवा, विवेक सिंह झाला, मीतू सिंह राठौड़, मुजे गुर्जर, मानव माधवानी, कनिष्क, सीपी शर्मा, पराग खत्री, खुशबू सिंघल, खुशी सबला, राशिद, पूनम सहित 40 से अधिक प्रतिभागियों ने ट्रेनिंग ली।