उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी के तत्वाधान में माह रमजान के दौरान हर समाज और धर्म के लगभग 250 जरूरतमंदों, बेवा, तलाक, परित्यागता, विंकलांग,औ असहाय लोगो को नगद और खाने के किट प्रदान किये जायँगे। जिसके कूपन शीघ्र ही बांटे जायँगे।
सोसाइटी के अध्यक्ष ड़ॉ खलील अगवानी ने बताया की सभी जरूरतमंदों को पहले फॉर्म भरवाकर और आधार कार्ड लेकर चयन किया जाता हैँ। यह इमदाद 20 वें रोजे पर चेतक सर्किल स्थित संदल ज्वेलर्स और काजीवाडा में 2 स्थानों पर बांटी जायगी। ड़ॉ अगवानी ने बताया की 30 जूनको होने वाले सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक शादि सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं। जिन लड़कों और लड़कियो की शादी नहीं होरही हैं और राशि जमा नहीं कर सकते उनकी मदद की जायगी जिसे निकाह हो सकंे।
आमजन से प्राप्त हुई इमदाद से सही लोगांे को मिलेगी और 80 जी से इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। माह जून में स्टूडेंट्स को फीस, किताबें कॉपी और ड्रेस्सेस बांटी जायेगी। जिनको जरुरत हो आकर फॉर्म भर सकते। ड़ॉ अगवानी ने बताया जिनकी शादी हो चुकी हैं उनकी एफडी बांटी जारही हैं और शीघ्र ही प्लॉट की रजिस्ट्री करायी जायेगी। जल्दी ही जशने कामयाबी का प्रोग्राम आयोजित किया जायगा, जिसमें प्लॉट की रजिस्ट्री और एफ,डी दी जायेगी।