उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान एवं भारतीय जैन संघटना उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेरी बेटी-मेरी शान ‘स्मार्ट गर्ल’ युवतियों का सक्षमीकरण कार्यशाला केशव नगर स्थित संत सुधा सागर संयम भवन में सम्पन्न हुई।
इस कार्यक्रम में समाज की 64 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर गांधी धाम (गुजरात) से श्रीमती भैरवी जैन ने बालिकाओं को स्मार्ट बनने के गुर सिखायें। संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि भारतीय जैन संघटना के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फतावत थे एवं महामंत्री दीपक सिंघवी, लेडिज विंग अध्यक्षा श्रीमती रितु मारू, महामंत्री श्रीमती माधुरी जैन, जेजेसी महामंत्री हेमेन्द्र मेहता, विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कुन्तीलाल जैन ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में ट्रेनर भैरवी जैन ने आज के जमाने में जीना कैसे, माता पिता से संवाद कैसे, मित्रों का चयन कैसे, अपने आत्म विश्वास एवं आत्म चिन्तन को टिकाये रखना कैसे, मीडिया, मोबाईल एवं इन्टरनेट आदि टेक्नोलोजी का सही उपयोग कैसे, स्वयं की सुरक्षा कैसे आदि विषम विषयों पर युवतियों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया।
अंतिम सत्र के कार्यशाला में लव जिहाद पर तपन मेघावत ने लव जिहाद की व्याख्या करते हुए विस्तृत जानकारी देकर बच्चियों को गुर सिखाये।
कार्यशाला कार्यक्रम के संयोजक चेतन मुसलिया एवं अनिल हाथी ने कार्यशाला की सम्पूर्ण व्यवस्था पर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए श्रीमती माधुरी जैन, प्रीति लुणदिया, डाॅ. कविता जैन, रचना कोठारी, जया जेतावत, कल्पना हाथी, कविता हाथी द्वारा पंजीकरण से लेकर दो दिन तक कार्यशाला की सारी जिम्मेदारियो का वहन किया।
कार्यशाला में संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी व राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश जुंसोत, संस्थान संरक्षक राजमल जैन, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रचना कोठारी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रितेश सुरावत, आदिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट महामंत्री धनपाल जेतावत, वरिष्ठ समाजजन रोशनलाल फान्दोत, राजमल आवोत, बसन्तीलाल धर्मावत, मोहनलाल किकावत के अलावा जिनेन्द्र गांगावत, ऋषभ डवारा, हितेष भादावत, कल्पेश वालावत, राजेश हाती, राजकुमार बोहरा, जम्बु दलावत, हिम्मत लुणदिया, राजेन्द्र केरोत, जिनेन्द्र वाणावत, हसमुख गनोडिया, विनोद बोहरा, रौनक पदारथ आदि उपस्थित रहे।