उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में मेवाड़ के ख्याति प्राप्त गौरीशंकर अग्रवाल की स्मृति में विद्यालय प्रबंधन द्वारा ‘तृतीय’ गौरीशंकर अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल पेनल्टी शूटआउट कम फ्री किक टूर्नामेंट-2019-20 का आयोजन 4 मई, 2019 को विद्यालय के खेल मैदान में किया गया।
यह टूर्नामेंट लगातार तीन वर्षों से अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19 तीन आयु वर्गों में आयोजित किया जाता रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ फुटबाॅल प्रशिक्षक गुलाब अली खान, जिन्होंने अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया हैं, उन्होंने कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य करते हुए समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन मेनेजमेन्ट सदस्य दीपक अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।
टूर्नामेंट प्रभारी डाॅ. गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले के लगभग 17 विद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपनी खेल प्रतिभा का परचम दिखाते हुए अंडर 14 वर्ग में इण्डो अमेरिकन स्कूल विजेता, स्टेप-बाई-स्टेप स्कूल उपविजेता एवं अमन रोत (स्टेप-बाई-स्टेप स्कूल) श्रेष्ठ गोल कीपर तथा अंडर-17 वर्ग में इण्डो अमेरिकन विजेता, डीपीएस-उदयपुर उपविजेता एवं दिलीप चैधरी (डीपीएस, उदयपुर) श्रेष्ठ गोलकीपर व अंडर-19 वर्ग में सेन्टपाॅल स्कूल विजेता महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल उपविजेता एवं नागेन्द्रसिंह (सेन्टपाॅल स्कूल) श्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब जीता। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फुटबाॅल खिलाड़ी डीपीएस के सूर्यांश सिंह झाला को घोषित किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल, मेनेजमेन्ट सदस्य दीपक अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया एवं प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए टूर्नामेंट को संचालित करने में अपना अमूल्य योगदान के लिए समस्त शारीरिक शिक्षकों का भी आभार जताया। अंत में प्राचार्य संजय नरवरिया ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम को अंतिम सफल रूप दिया।