उदयपुर। नाट्य संस्था नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एण्ड परर्फोमिंग आर्ट्स की ओर से प्रस्तुति परक नाट्य एवं नृत्य कार्यशाला ‘‘तराश-2019’’ का आयोजन किया जायेगा।
तराश 2019 में होने वाली कत्थक नृत्य कार्यशाला 10 मई से 9 जून तक नाट्यांश वर्कप्लेस, सादरी हवेली में सुबह 9-10 बजे तक होगी| कत्थक कार्यशाला का आयोजन खास तौर पर उनके लिए रखा गया है जिन्होंने कभी भी नृत्य नहीं किया है| इसमे तत्कार और हस्तक के साथ साथ कुछ तोड़े भी सिखाये जायेगे और कार्यशाला के अंत में एक प्रतिभागियों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा|
तराश 2019 में प्रस्तुति परख नाट्य कार्यशल उदयपुर में दो स्थानों पर 19 मई से 9 जून तक कि जाएगी| महाराष्ट्र भवन, भूपालपुरा में सुबह 7 से 9 और 10 से 12 बजे एवं नाट्यांश वर्कप्लेस, सादरी हवेली में सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यशाला चलेगी| इस नाट्य कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को रंगमंच के क्षेत्र से जोड़ना रंगमंचीय कला में रुचि पैदा करना, बालकों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना एवं अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं की अभिनय कला को निखारने के लिए और उन्हें अभिव्यक्ति देने के लिए मंच प्रदान करना है |
नाट्यांश पिछले 5 वर्षो से लगातार प्रस्तुति परख नाट्य कार्यशाला ‘तराश’ का आयोजन करता आ रहा है और इस वर्ष कार्यशाला में कत्थक नृत्य कला को भी जोड़ा गया हैI
इस कार्यशाला के समापन पर नाटक एवं कत्थक नृत्य की प्रस्तुति भी की जायेगी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें ।
कार्यशाला में लिए पंजीयन नात्यांश वर्कप्लेस, सादड़ी हवेली, नाइयों कि तलाई में सुबह 10 से शाम को 4 बजे तक और महाराष्ट्र भवन में शाम 6 से 8 बजे तक करवाया जा सकता है|
अधिक जानकारी के लिए 7665017017 पर संपर्क करेंI