हिन्दुस्तान ज़िंक की इकाई दरीबा कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) को बेस्ट वाटर एफिशिएन्ट प्लान ढत्र500 मेगावाट (सीपीपी) की श्रेणी में ‘वाटर आप्टिमाइजेशन अवार्ड-2019‘ से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार दरीबा सीपीपी को भारत सरकार के कोयला विभाग के पूर्व सचिव आलोक परती तथा पाॅवर विभाग के पूर्व सचिव अनिल राज़दान ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।
हिन्दुस्तान जिं़क दरीबा सीपीपी के निकट बांध के ताजा पानी को सेवन के लिए बचत के साथ सीपीपी का 100 प्रतिशत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह सम्मान हिन्दुस्तान जिंक की ओर से दरीबा सीपीपी आपरेशन विभाग के नमन कंबोज ने ग्रहण किया।