उदयपुर। जापान इंटरनेशनल कोरपोरशन एजेंसी से वित्त पोषित आरडब्ल्यूएस एलआईपी के अंतर्गत स्वीकृत वल्लभनगर मध्यम सिंचाई परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में बूंद-बूंद एवं फव्वारा सिंचाई पद्धति बेस लाइन सर्वे का कार्य प्रगति पर है।
क्षेत्रीय प्रबंधन विशेषज्ञ आर.के.नेभनानी ने बताया कि बेस लाईन के सर्वे के अंतर्गत आंकड़े के संकलित करने हेतु कार्य किया जा रहा है,ताकि जरूरत मंद फव्वारों को 26 प्रावधान के तहत लाभ हो सकें और पानी की बचत हो सकें। बेस लाईन सर्वे में पीएमसी के कृषि विशेषज्ञ आर.एन.सिंह ने वल्लभनगर परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र की धमणियां गांव में पंचायत के गांवो के काश्तकारों से आवश्यक वार्ता की और जानकारियंा ली।
सर्वे कार्य में पीएमसी के अधिकारी जल संसाधन,कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे है तथा आवश्यक आंकड़े ग्रामवार एकत्रित किये जा रहे है।
नेभनानी ने बताया कि 13.58 करोड़ रूपयें की स्वीकृत परियोजना में नहरों का सुधार कार्य प्रगति पर है तथा कमाण्ड क्षेत्र में वर्तमान में हो रही औसतन 3412 हेक्टेयर सिंचाई को बढ़ाकर 4625 हेक्टेयर करना प्रस्तावित है। परियोजना के धमणियंा गांव में इस सन्दर्भ में हुई बैठक में पीएमसी के आर.क.ेनेभनानी,आर.एन.सिंह,गंगा शर्मा,शैलेन्द्रसिंह,जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता भंवर पंचाल,कृषि विभाग के उदयराम आदि मौजूद थे।