उदयपुर। स्व. बी. चौधरी ने श्रम जगत के उत्थान के साथ-साथ उद्योगों को बढ़ावा देने में भी पहल की थी। राजस्थान में ज्वा्इंट मैनेजमेंट की प्रथा को उन्होंने ही आरंभ की थी जिसके परिणामस्वरूप आज उद्योग पनप रहे हैं। राजस्थान के श्रम आन्दोलन का इतिहास जब लिखा जाएगा उसमें चैधरी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा।
ये विचार हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड के केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ द्वारा यशद भवन में श्रमिक संरक्षक, कर्तव्यनिष्ठ, श्रमसंघ की प्रतिमूर्ति, श्रमिकों के मसीहा एवं विख्यात मजदूर नेता स्व. बी. चौधरी की 24 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रमिक संघ के महामंत्री एमके लोढ़ा ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि स्व. बी. चैधरी ने अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों के लिए समर्पित कर दिया और स्व. श्री चैधरी हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ही नहीं वरन् सम्पूर्ण राजस्थान एवं इस क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के विकास में अग्रणी रहे और उन्होंने श्रमिक हितों के लिए जीवनपर्यन्त कार्य किया एवं प्रतिभागी प्रबन्धन की एक अनूठी मिसाल कायम की है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
हिन्दुस्तान ज़िंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल, निदेशक (आपरेशन्स) एलएस शेखावत, चीफ पीपुल आफिसर कविता सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेन्ट (वित्त) एसएम शर्मा, कम्पनी सचिव आर. पण्डवाल ने श्रमिक नेता स्व. बी. चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के पदाधिकारी एमके लोढ़ा, पंकज कुमार शर्मा, नारायणलाल शर्मा, नरेन्द्र भादविया, चन्द्र प्रकाष गन्धर्व, हर्षवर्धन औदिच्य, शांतिलाल भाणावत, नारायणलाल मेघवाल, सुनील अमलाजिया, चेनराम डांगी एवं सभी वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी नन्दलाल अग्रवाल, भंवर भारती एवं अधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।