पंकज 24 बाल में 59 रन बनाकर बने मैन आफ द मैच
उदयपुर। फिल्ड क्लब की ओर से फिल्ड क्लब के मैदान पर आयोजित 9 दिवसीय डे-नाईट फिल्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-2019 के तीसरे दिन आज 3 मैच खेले गये।
फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष उमेश मानवानी ने बताया कि आज फिल्ड पंेथर्स बनाम जी 007, उदयपुर टाईगर्स बनाम लाॅयन कंुभा तथा बनेड़ा 7 बनाम सफायर के बीच मैच खेले गये। क्लब के सचिव यशवंत आंचलिया ने बताया कि किग्ंस 7 बनाम अरावली मैच में अरावली की टीम विजयी रही जिसमें सूर्यवीरसिंह बोहेड़ा मात्र 7 बाॅल में 4 छक्कों की सहायता से 25 रन बनाकर मैन अॅाफ द मैच बने। सृजन वाॅरियर्स बनाम फिल्ड क्लब एक्ज़ीक्यूटिव मैच में फिल्ड क्लब एक्जीक्यूटिव टीम विजयी रही। जिसमें हरफनमौला पंकज कनेरिया 24 बाॅल में 59 रन बनाकर तथा बाद में गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाते हुए 2 विकिट लेकर मैन आॅफ द मैच बनें। थण्डर बोल्ट बनाम लाइफ स्टाईल मैच में थण्डरबोल्ट टीम विजयी रही। जिसमें आशीष छाबड़ा का उल्लेखनीय योगदान रहा। इमरजिंग राॅयल्स बनाम 7 स्टेªंजर्स के बीच खेले गये मैच में 7 स्टेंªजर्स टीम विजयी रही जिसमे संकल्प चैधरी ने 15 गेंदो में 36 बनायें और 2 आॅवर मे ंमात्र 8 रन देकर मैन आॅफ द मैच बनें।
उमेश मनवानी ने बताया कि टुर्नामेन्ट के स्पोन्सर सीग्राम्स,लाभगढ़ रिसोर्ट एण्ड स्पा, तथा अरूणोदय एक्सपोर्ट हैं। विजेता को अनेक प्रकार के पुरूस्कार प्रदान किये जा रहे है। आयोजन स्थल पर खान-पान की अनेक स्टाॅलें लगाई गश्ी है ताकि दर्शक उनका आनन्द ले सकें। मैच को अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के लिये डीजे साउण्ड, अपनी टीम का हौसला बढ़़ानें के लिये चीयर्स गल्र्स मौजूद है और लाइव काॅमेन्ट्री की जा रही है। जिस कारण दर्शको का उत्साह चरम पर देखा जा सकता है।