नौ दिवसीय डे-नाईट फिल्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-2019
उदयपुर। फिल्ड क्लब की ओर से फिल्ड क्लब के मैदान पर चल रहे 9 दिवसीय डे-नाईट फिल्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-2019 के पंाचवें दिन आज 5 मैच खेले गये। जिसमें दो मैच महिलाओं की टीमों के थे।
क्लब के मानद सचिव यशवंत आंचलिया ने बताया कि आज एपीएल 7 बनाम उदयपुर सुपर किंग्स, जी 007 बनाम थंडरबोल्ट, सिंह 7 बनाम लायन कुंभा, हालिस्टक्स बनाम एपीएल सुपर 7 तथा सांची ब्लास्टर बनाम द टाइटन्स के मेच खेले गये। संयुक्त सचिव पंकज कनेरिया ने बताया कि पीके 11 बनाम नाईट हाक्स के बीच खेले गये मैच में पीके 11 टीम ने 40 रन से मैच जीता। जिसमें 17 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाटआउट रहने वाले अनिल गुर्जर मैन आफ द मैच रहे। सिंह 7 बनाम योईस के बीच खेले गये मैच में सिंह 7 ने बाद में खेलते हुए 6 विकिट से जीत दर्ज की। जिसमें तेजेन्द्रसिंह ने 14 बाॅल में 126 बनाये और गेंदबाजी कर 1 विकिट लिया,जिस पर उन्हें मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया कि मैच का सर्वाधिक रोमांच पिक्जिओम बनाम राॅयल्स के बीच खेले गये मैच में रहा। जिसमें अंतिम गेंद पर पिक्जिओम को 7 रन चाहिये थे और खिलाड़ी ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर मैच को टाई कर दिया। मैच सुपर आॅवर में चला गया, जिसमें पिक्जिओम टीम ने 2 विकिट से जीत दर्ज की। मैच में 19 गेंद में 3 छक्कों की सहायता से 48 रन बनाने वाले अभिषेक कोठारी मैन आॅफ द मैच रहे। अंतिम मैच एपीएल सुपर 7 बनाम फिल्ड क्लब वाॅरीयर्स के बीच खेले गये मैच में एपीएल सुपर 7 टीम 5 विकिट से विजयी रही। इस जीत में जिम्मी छाबड़ा का अहम योगदान रहा जिन्होंने 1 ओवर में बिना कोई रन दिये 3 विकेट लिये।