उदयपुर। हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओकीनावा गोजू रि यू कराटे फेडरेशन मलेशिया एवं अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में कराटे की ब्लैक बेल्ट सीनियर राष्ट्रीय परीक्षा का सफल आयोजन किया गया जिसमें लेकसिटी के बढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने शहर को गौरवान्वित किया।
राष्ट्रीय अघ्यक्ष क्योशी मुकेश सुखवाल ने बताया कि इस परीक्षा में लेक सिटी उदयपुर की बालिका वर्ग में सबसे कम उम्र की कराटे 8 वर्षीय गार्गी शर्मा, 9 वर्षीय छाया मनवानी, 14 वर्षीय पल्लवी पुरोहित,16 वर्षीय पूर्वी कौर और 16 वर्षीय ही प्रज्ञा राठौड़ ने सफलता हासिल की। इसी तरह छात्र वर्ग में 10 वर्षीय वीर जैन तथा 15 वर्षीय कार्तिक जैन ने कामयाबी हासिल की।
राष्ट्रीय सचिव करणसिंह चैहान ने बताया कि सबसे मुश्किल परीक्षा ब्लैक बेल्ट की होती है जिसमें शारीरक व मानसिक स्तर पर दौड़़ के कई चरण होते है। 10-15 किलोमीटर की दौड़,3-5 किमीत्र की ट्रेकिंग, कराटे की कॉम्बेट स्कील, तकनीकी श्रंृखला, अत्यधिक शारीरिक दबाव वाली कंडीशनिंग, मानसिक स्तर पर टेक्निकल, इप्योन,निहॅान सनवान सीरीज, जिसमें बिना किसी हथियार के एवं सामान के जिंदा रहना, सुपर कॉम्बेट स्कील, जिसमें हथियारबंद लोगों से निहत्थे लड़ना और उन्हें काबू करना होता है। इसमें कई कड़े दौरों से गुजरते हुए लियोन तरसती मार्शल आर्ट अकादमी के कराटे विद्यार्थियों ने कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद कराटे कला में मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट की परीक्षा की प्रथम श्रेणी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष क्योशी मुकेश सुखवाल, लियो मार्शल आट्र्स अकादमी की ज्वाइंट डायरेक्टर सेन्सई मोनिका प्रजापत मौजूद रहे।