उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के प्रोत्साहन से शहर के निकटवर्ती गांवो में चलायी जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना अब आज से 100 टेंकर प्रतिदिन हो चुकी है। शुरूआती दिनों में यह संख्या मात्र 34 थी जो अब दानदाताओं के बढ़़ते सहयोग के कारण यह संभव हो पायी है।
योजना के चेयरमेन बी.एच.बापना ने बताया कि गत 23 अप्रेल से शहर के दानदाताओं के सहयोग से शुरू की गई इस योजना से अब अधिकतम गांवों की जनता को लाभ मिल रहा है। गत वर्ष शहर एवम आसपास के गांवों में बहुत कम बारिश होने के कारण पेयजल की भयंकर परेशानी दिखाई दे रही है। उनकी परेशानी को कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
महेन्द्र टाया ने बताया कि शुरूआत में इस योजना से हारमनी प्लास्टिक, मंगला फाउण्डेशन, चैकसी हेराईट्स, एआरसी गेल फाउण्डेशन, राॅयल मोटर्स, मनामा मोटर्स, रोज मार्बल, अरावली मिनरल्स, अरिहन्त टाईल्स एंव मार्बल्स, हीतावाला कन्स्ट्रक्शन, एसके एन्टरप्राईजेज, गुलाब बोहरा एण्ड सन्स, रविन्द्र हेरियस, पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स, टेम्पसन्स ग्रुप, वेसटर्न ड्रग्स, मेवाड़ प्लास्टिक कम्पनी तथा बोहरा समाज के एक गुमनाम व्यक्ति ने इस योजना में सहयोग किया है।
योजना के प्रचार प्रसार अधिकारी नरेन्द्र धींग ने बताया कि मटून, धोली मगरी,गमेती बस्ती, बिलीया, धूणीमाता, तीतरड़ी, गुकर, भोईयों की पचोली,उकलाघाटी,गोरील्ल, रामपुरा चैराहा,वाडा, ढीकली,थूर में पानेरियों का गुड़ा, ईसवाल में सेलू गांव,भैंसड़ा खुर्द,बेडवास, रकमपुरा,लखावली, भलों का गुड़ा, करगेट, वाटी, राणावतों का गुड़ा, जोधा का तालाब,कालोड़ा सहित शहर के अनेक समीप गांवों में आज से 100 टेंकरों से पानी की सप्लाई की गई।
Free water supply in villages from 100 tankers