उदयपुर। गत वर्ष 26 अगस्त को जिस दिन पूरा देश रक्षबन्धन का त्यैहार मना रहा था उसी दिन दिल्ली के 23 वर्षीय साईकिलिस्ट आफताब फरीदी देश के सैनिकों की वीरता, उनकी शेार्य गाथा को जन-जन तक पंहुचाने, साईकिलिंग में आस्ट्रेलिया के साईकिलिस्ट द्वारा बनाये गये विश्व रिकाॅर्ड को तोड़ने और मरेन के बाद भी जिंदा रहने की सोच के साथ साईकिल पर देशभ्रमण के लिये निकल पड़े।
अशोका सिनेमा के पास स्थित आर्टिस्ट हाउस पंहुचे आफताब ने बताया कि वे अब तक देश के 26 राज्यों का भ्रमण कर करीब 25 हजार किमी. की यात्रा पूरी कर चुके है और उन्होंने 18922 किमी की साईकिल पर यात्रा का विश्व रिकाॅर्ड बना चुके आस्ट्रेलिया के बेल्जियन वूडेन का रिकाॅर्ड तोड़़ कर इस क्षेत्र में युवा विश्व रिकाॅर्डधारी बन चुके है।
आगामी 15 जून को वे दिल्ली में ही अपनी यात्रा को 26 हजार किमी पूरी कर समाप्त करेंगे। उन्होंने अपनी यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि अब तक अपनी यात्रा के दौरान वे स्कूल, काॅलेज, स्वयंसेवी संस्थाओं में जा कर सैनिकों की गाथा को बता चुके है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुलिस स्टेशन में पिकनिक मनाने के लिये लेे जाना चाहिये ताकि वे पुलिस की कार्यप्रणाली को निकट से समझ सकें। देश के अनेक पुलिस स्टेशन में वाॅशरूम तक नहीं है।
अपनी यात्रा के दौरान वे 26 राज्यों के 18 शमशान स्थल पर रातें गुजारी है, क्योंकि ये जगह उन्हें सुकून देती है। यात्रा के दौरान उन्हें चोरों तक ने खाना खिलाया। छत्तीसगढ़ में 3 दिन तक माओवादियों के बीच रहें।
प्रतिदिन वे 150-200 किमी की यात्रा करते रहे है। माइनस 1 डिग्री में भी 7 दिन गुजारने का मौका मिला। अब तक वे हरियाणा, पंजाब, जम्मूकश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, असम, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, सहित अनेक राज्यों की यात्रा कर चुके है। इस यात्रा के दौरान जनता का असीम प्यार मिला। द आर्टिस्ट हाउस में दीपक चैधरी, दीपेन्द्र सुयल ने आफताब को बुके भेंट कर स्वागत किया।