उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने राजसमन्द जिले के एक गांव व उदयपुर जिले कुराबड़ गांव को गोद लेकर वहंा के कुपोषित बच्चों के कल्याण के लिये कार्य करने का जिम्मा लिया है।
क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि इन गांवों में ई-क्लिनिक खोला गया है। जहंा डाॅ. अर्पित के साथ मिलकर इन गांवों के पोषित बच्चों को उदयपुर जैसी चिकित्सकीय सुविधा देकर कम्प्यूटर के जरिये निःशुल्क चेकअप किया जायेगा। आज 40 बच्चों का चेकअप किया गया। क्लब द्वारा मरीजों के लिये निःशुल्क दवाईयों की व्यवस्था की जा रही है।