प्रताप के समक्ष अनेक बैण्ड मिलकर बिखेरेंगे मधुर स्वर लहरियां, परिसर में लगेगी महाराणा प्रताप के जीवन काल से सम्बंधित प्रमुख घटनाओं एवं शस्त्रों की प्रदर्शनी
उदयपुर। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी, उदयपुर द्वारा महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत 6 जून गुरूवार से होगी। गुरूवार एवं शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि गुरूवार सुबह 5.30 बजे महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष पूजा, अर्चना एवं हवन तथा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। समिति अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा हवन की पूर्णाहूति की जावेगी। आरती के पश्चात आगंतुक भी महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित कर सकेंगे। तदोपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा।
सचिव ने बताया कि इस अवसर पर गुरूवार को प्रातः आर्मी बैण्ड, पुलिस बैण्ड, सिटी पैलेस बैण्ड एवं महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल बैण्ड द्वारा मधुर स्वरलहरियां बिखेरी जायंेगी। 6 जून से 8 जून तक प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक महाराणा प्रताप के जीवन काल से सम्बन्धित शस्त्रांे एवं उनके जीवन से जुडी़ कुछ प्रमुख घटनाओं का संक्षिप्त विवरण भी प्रदर्शित किया जायेगा। 7 एवं 8 जून को भारतीय सेना की 30 इंफेट्री ब्रिगेड के सौजन्य से स्मारक पर प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक इंफेट्री बटालियन के शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जयंती पर समिति परिसर में भव्य विद्युत सज्जा की जाएगी। जयंती के आयोजनांे को देखते हुये समिति परिसर में सफाई, पेयजल एवं सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गये हैं। समिति परिसर में प्लास्टिक एवं तंबाकू का प्रयोगपूर्णतः निषेध रहेगा।