उदयपुर। रमज़ान के तीस रोज़े पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ ईद उल फ़ित्र का त्यौहार मनाया गया। बोहरा समुदाय बहुल इलाकों बोहरवाड़ी, खारोल कॉलोनी, फतेहपुरा और चमनपुरा क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ ईद की खुशियां मनाई गई।
लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर, घरों में सेवईंयां बनाकर और बच्चो को ईदी देकर परम्परागत तौर से ईद का त्यौहार मनाया। सुधारवादी बोहरा समुदाय से सम्बद्ध बोहरा यूथ समुदाय ने ईद की विशेष नमाज़ बोहरवाड़ी स्थित मस्जिद वजीहपुरा, मस्जिद रसूलपुरा, मस्जिद मोहियदपुरा, खारोल कॉलोनी स्थित बोहरा यूथ मस्जिद, चमनपुरा मस्जिद, मस्जिद खानपुरा (छोटी बोहरवाड़ी), खांजीपीर और पुला स्थित हॉल में पढ़ी गई। नमाज़ के बाद शीरखुरमा (ईद के अवसर तैयार किया जाने वाला विशेष व्यंजन) तकसीम किया गया।
दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की सभी मस्जिदों में नमाज़ के बाद बरसात के लिए विशेष तौर पर सामूहिक दुआ की गई तथा अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की, शांति और समृद्धि के लिए दुआ मांगी गई।
9 जून को होगा ईद मिलन का कार्यक्रम
बोहरा यूथ तहरीक के गोल्डन जुबिली सेलिब्रेशन के तहत ईद मिलन का प्रोग्राम 9 जून को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के हॉल में सुबह 9 बजे रखा गया है। इस कर्यक्रम में हर साल की तरह पांच साल से कम उम्र के बच्चो को एक या उससे ज़्यादा रोज़े रखने और पांच से तेरह साल की उम्र के बच्चों को पूरे महीने के रोज़े रखने पर सम्मानित किया जाएगा। वहीँ सभी मस्जिदों में रमज़ान के दौरान अपने खिदमत अंजाम देने वाले कार्यकर्ताओ को सम्मिनता किया जायेगा। 9 जून को होने वाले जलसे का मुख्य आकर्षण मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एम. असलम परवेज़ पर चर्चा रहेगी। इसमें शामिल होने के लिए मशहूर शायर और मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में उर्दू के विभागाध्यक्ष प्रो. फारुख बख्शी, मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर आईवी त्रिवेदी होंगे।