उदयपुर। नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी व आयुक्त अंकित कुमार सिंह ने यूरोपियन यूनियन के इन्टरनेशनल अर्बन को-आॅपरेशन प्रोग्राम के तहत टीम लीडर डाॅ पैनाग्योटिस करमानोस साथ एक समझौता हस्ताक्षर किया गया ।
महापौर ने बताया कि नगर निगम उदयपुर आरहूस, डेनमार्क के साथ जुडकर वैश्विक भागीदारी और प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान कर कुशल शहरी नियोजन पर कार्य करेंगा । यह समझौता उदयपुर और आरहूस डेनमार्क के बीच डेनिश विदेश मंत्रालय के सहयोग से हुआ है। इस समझौते से हम उपयोगी परिणाम की आशा करते हैं। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत सिवरेज लाईन डालने का कार्य तेज गति से चल रहा है। राजस्थान में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ठ(वेस्ट) का वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा है किन्तु विदेशों में सिवरेज से निकलने वाले अपशिष्ठ से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इस समझौते के तहत विषय विशेषज्ञों की टीम यहां आयेंगी और उसकी तकनीकि राय प्राप्त कर कार्ययोजना बनाकर इस पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिवरेज अपशिष्ठ के अतिरिक्त सोलिड वेस्ट, ट्रांसपोर्ट (परिवहन) योजना आदि पर भी तकनीकि राय लेकर कार्य किया जायेगा।
आयुक्त ने बतााया कि यूरोपियन यूनियन इन्टरनेशनल अर्बन को-आॅपरेशन के कार्यक्रमों में भारत, पूर्वी एशिया, उत्तर, दक्षिण अमेरिका में यूरोपीय संघ के शहरों के बीच सतत शहरी विकास पर सहयोग करता हैं। जो यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित है। यह कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय स्थायी शहरी विकास के मुद्दों को नए दृष्टिकोणों से जोडकर कार्य करता है। इसमें यूरोपीय संघ और भारतीय शहरों को उनकी सामान्य प्राथमिकताओं और विकास हितों के आधार पर जोडा गया है। जिससे दोनों पक्ष आपसी सहयोग का निर्माण कर ज्ञान साझा करेंगे। दोनों शहरों के प्रतिनिधि विनिमय यात्राओं में भाग लेकर शहरों के सतत विकास को आगे बढाने के लिए एक स्थानीय कार्य योजना तैयार करेंगे।
डाॅ. कारमानोस ने कहा कि आईयूसी परियोजना के अन्तर्गत शहरों में उदयपुर शहर को जोडे जाने का हम स्वागत कर बहुत प्रसन्न हुए हैं। आरहूस डेनमार्क के विदेश मंत्रालय के रणनीतिक क्षेत्र के सहयोग से चल रहे निर्माण कार्यों को बहुत महत्व देते हैं। उदयपुर से हुए समझौते के तहत हमारा उद्देश्य नीति और प्रौद्योगिकी योगदान के आधार पर मूर्त परिणामों तक पहुंचकर इस साझेदारी को ओर मजबूत करना रहेगा।
समझौता बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता अरूण व्यास, अधीक्षण अभियन्ता मुकेश पुजारी तथा यूरोपियन यूनियन इन्टरनेशनल अर्बन को-आॅपरेशन के प्रतिनिधि आशीष वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।