उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं शहर से उद्योपगतियों के आर्थिक सहयोग से भीषण गर्मी के मौसम में पानी की कमी से जूझ रहे गांवों में निःशुल्क जलापूर्ति योजना के तहत अब 143 टैंकरो से प्रतिदिन गांवों में निःशुल्क जलापूर्ति की जा रही है।
बीएच बाफना एवं महेंद्र कुमार टाया ने बताया कि गिर्वा एवं बड़गांव तहसील की लगभग सभी ग्राम पंचायतें कवर हो गई है तथा कुराबड़ तहसील की ग्राम पंचायतों तक पानी पंहचुाया जा रहा है। करीब 90 से 95 गंाव के लोग इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे हैं। यह निशुल्क व्यवस्था मंगला फाउंडेशन, मेवाड़ पाॅलिटेक्स लिमिटेड, रविन्द्र हेरियस, पायरोटेक, आर्कगेट फाउण्डेशन, सिंघल फाउंडेशन, जीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल मोटर्स, मनामा मोटर्स, अजन्ता होटल, रोज मार्बल, अरावली मिनरल्स, गुरप्रीत ग्रुप, ऑर्गेनिक वेस्टर्न ड्रग्स, फी-सबीलिल्ला, हीतावाला कन्स्ट्रक्शन, अरिहन्त टाईल्स एण्ड मार्बल्स, रवि बर्मन, देवेन्द्रसिंह पाहवा, उपकार मसाला स्टोर, मोगरा चेरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य सहयेाग रहा है। प्रचार अधिकारी नरेन्द्र धींग ने बताया कि यह योजना आगामी 30 जून तक जारी रहेगी।