उदयपुर। इंस्पाइरो, नारीत्व व एम स्क्वायर द्वारा 100 फ़ीट रोड अशोका ग्रीन में आई एम समाजसेवी अवाड्र्स का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश स्तर के 80 समाजसेवियों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमावत व सोजतिया ग्रुप के निदेशक महेंद्र सोजतिया थे।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि ‘से थैंक्स टू थैंकलैस जाॅब‘ मुहिम के अंतर्गत आयोजित किये गए इस समारोह में उन सभी समाजसेवियों का सम्मान किया गया, समाज को बेहतर बनाने के लिए निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में लगे हुए है। विभिन्न संगठनो से आये सभी समाजसेवियांे को एक ही मंच पर लाकर ही थैंक यू कहना ही इस कार्यक्रम का मकसद था।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब पन्ना से तारिका भानुप्रतापसिंह, बीइंग मानव से मुकेश माधवानी, राजीव श्रुति डांस अकेडमी से लीना शर्मा व जलसा से मनोज कटारिया व दीपेश हेमनानी सहित 80 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
नारीत्व से प्रिया सचदेव व इंस्पाइरो से अतुल त्रिपाठी, अक्षय त्रिपाठी, रिचा राज व शीना खान की टीम के इस आयोजन से शहर की सभी समाजसेवी एक मंच पर आ सकंे। इसी कड़ी में आगे भी कार्यक्रम होते रहेंगे।