उदयपुर। वीसीडी काॅलेज आॅफ डिजाईनिंग व आईआईआईडी (इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ इंटीरियर डिजाईन्स) इंडिया के बीच सोमवार शाम 6 बजे चित्रकूटनगर 200 फीट रोड़ स्थित वीसीडी काॅलेज परिसर में समारोह में एमओयू साईन हुआ।
जयपुर चैप्टर के प्रताप जाधव ने बताया कि देश भर के 31 चैप्टर्स के जरिये करीब 4500 विद्यार्थी इंस्टिट्यूट से जुड़े हुए हैं और इसे आगामी अक्टूबर तक यह संख्या 10 हजार करने का लक्ष्य है।
संस्थान के निदेशक अंकुर मेहता ने बताया कि बच्चे माइग्रेट न हों और ज्ञान का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसी कारण वीसीडी कॉलेज ने यह एमओयू किया है। इंस्टिट्यूट से देश भर के कई आर्किटेक्ट जुड़े हुए हैं। आईआईआईडी एशिया पेसिफिक डिजाईनर्स एलायन्स का सदस्य है। आईआईआईडी समूह में देश के जाने मानें आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजायनर्स सदस्य है। जिनके अनुभव का सीधा लाभ इस काॅलेज के विद्यार्थियों को अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने में मिलेगा। आईआईआईडी की सदस्यता प्राप्त करने वाला शहर का यह एक मात्र कालेज है।