उदयपुर। एनआईसीसी की निदेशक डाॅ. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि जीवन मे ंफिटनेस स्वस्थ रहने का मुख्य उपाय है।
वे लाभगढ़ पैलेस रिसोर्ट एण्ड स्पा में मुबंई की जील नामक कंपनी के साथ आयोजित एक समारोह मंे बोल रही थी। उन्होंने न्यूमरलॉजी, सॉफ्ट स्किल्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, वेलनेस, फिटनेस, स्किनकेयर पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषों को जानकारी दी। इस सत्र में राजीव ठक्कर, अनीता बलानी, बीना अशर, डॉ ख़ुशी छाबड़ा ने भी संबोधित किया। इंटरएक्टिव सत्र के लिए साहेरा अटेरवाला का आभार ज्ञापित किया गया।