’झाला मान बलिदान दिवस कार्यक्रम’
उदयपुर। बड़ीसादड़ी जैन मित्र मण्डल, उदयपुर के तत्वाधान में इस अवसर पर पंच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत पुष्पांजलि और संगोष्ठी कार्यक्रम के अन्तर्गत मेवाड़ के गौरव, बड़ीसादड़ी की शान और महाराणा प्रताप के विशेष सिपहसालार झाला मानसिंह के बलिदान दिवस पर मोतीमंगरी स्थित झाला मान पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मण्डल के सचिव दीपक मोगरा ने बताया कि इस अवसर पर राजघराने के परिवार से करण सिंह झाला मुख्य अतिथि थे। मित्र मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने समारोह की अध्यक्षता की। बड़ीसादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम नागौरी,युवराज सिंह झाला, दशरथ सिंह झाला मुख्य अतिथि और महेश व्यास विशिष्ट अतिथि थें।
प्रारम्भ में मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए, सभी को झाला मान के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। श्याम नागोरी ने सभी से झाला मान जैसा स्वामी भक्त होने का आह्वान किया।युवराज सिंह झाला ने मेवाड़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बड़ीसादड़ी की संधि विश्व के प्रथम 10 संधियों में अपना विशेष स्थान रखती हैं। उन्होंने झालामान और भामाशाह के बलिदान की गौरव गाथा को सभी के सामने प्रस्तुत किया। महेश व्यास ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए झाला मान सिंह के बलिदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने सभा में उपस्थित बच्चों और महिलाओं को इतिहास की जानकारी कराने के उद्देश्य से एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मण्डल के उपाध्यक्ष विनोद जी गादिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए अल्पाहार की सुन्दर व्यवस्था उम्मेद कंठालिया के सौजन्य से की गई। इस कार्यक्रम में मित्र मण्डल के सदस्यों, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं और बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पंाच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 19 व 25 जून को निराश्रितों को भोजन वितरण व 23 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।