पाच दिवसीय निःषुल्क लकवा एवं मस्तिष्क
उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल कालेज एवं हास्पीटल के पेसिफिक सेन्टर आफ न्यूरो साइन्सेस की ओर से लकवा, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोगियों के लिए डाक्टर्स डे के अवसर पर पाच दिवसीय चिकित्सा शिविर के पहले दिन 167 मरीजों नें परामर्ष लिया।
पीसीएनएस के डाॅयरेक्टर डाॅ.अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में पीसीएनएस के डाॅ.नरेन्द्रमल ,डाॅ.पंकज गाॅधी, मिर्गी रोग विषेषज्ञ डाॅ.कल्याणी करकरे,डाॅ विकाष सिंह, डाॅ. राजेष खोईवाल, डाॅ. सौरभ गुप्ता एवं डाॅ.योगेन्द्र वर्मा लकवा. मस्तिष्क एवं रीढ की हड्डी से सम्बन्धित सभी बीमारीयों सहित, माइग्रेन, मिर्गी, चक्कर आना, सिरदर्द, कमर दर्द सिर की चोट, हाथ पैरों में झनझनाहट, ब्रेन ट्यूमर, स्लिप डिस्क एवं सिर में पानी भरना आदि बीमारीयों कें मरीजों को परामर्ष दिया।
गौरतलब है कि 5 जुलाई तक चलने वाले इस शिविर में लकवा एवं मस्तिष्क रोगीयों को रक्त एवं मूत्र की सभी जाॅचो पर पचास फीयदी, सीटी स्केन एवं एमआरआई पर दस फीसदी तथा शिविर के दौरान भर्ती मरीजों को सम्पूर्ण इलाज में तीस फीसदी की छूट दी जाऐगी।