लायन्स क्लब लेकसिटी का 40 वां पदस्थापना समारोह
उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी का 40 वां पदस्थापना समारोह देवाली स्थित लायन्स भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि इन्दौर से आये लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट कमेटी चेयरमेन शरद मेहता थे।
इस अवसर पर उन्होेंने लायन्स के अन्य क्लबों से आग्रह किया कि वे इस क्लब से सेवा कार्य करने की प्रेरणा ले कि किस प्रकार सेवा कार्य करते हुए पीड़ित मानवों की सेवा करते हुए असंभव कार्य को संभव किया जा सकता है।
इन्होंने ली शपथ-शरद मेहता ने अध्यक्ष वर्द्धमान मेहता, सचिव दीपेन्द्रसिंह चैहान, सह सचिव चारूलता शर्मा, कोषाध्यक्ष कल्पना भण्डारी,उपाध्यक्ष प्रथम प्रवीण आंचलिया, द्वितीय दीपक वाही,तृतीय मनप्रीतसिंह धींगरा,निदेशक मण्डल के सदस्यों सुरेश मेहता, वीसी व्यास, सकीना रंगवाला, केएस भण्डारी, रणजीतसिंह सोजतिया, केएल पुनमिया, मुकेश सिरोया, केवी रमेश,कार्यक्रम समन्वयक शैलेन्द्र लोढ़ा, टेल ट्विस्टर ललित दक तथा टेमर के रूप में सुशीला डंागी को पदस्थापित कराया। इस अवसर पर उन्होेंने नये सदस्य के रूप में माला पानगड़िया,मधु चैधरी को शपथ दिलाई।
इससे पूर्व वर्ष वर्ष 2018-19 में क्लब के सेवा कार्यों में सहयोग देने वाले सदस्यों ऋषि अग्रवाल, चारूलता शर्मा, अनिल बट, दीपक वाही, वर्द्धमान मेहता,ललित दक,मुकुल सिरोया, नरेन्द्र शर्मा, नवल पगारिया, प्रवीण आंचलिया, एसके पोखरना वीसी व्यास, के.वी.रमेश सहित 50 सदस्यों को अध्यक्ष प्रमोद चैधरी ने मुख्य अतिथि के हाथों पुरूस्कृत कराया।
लायन आॅफ द ईयर- क्लब के हर सेवा गतिविधि में हर प्रकार सह सहयोग करने वाले सदस्य को स्व. आरएफ हिंगड़ की स्मृति में दिया जाने वाला लाॅयन आॅफ द ईयर सम्मान लायन केएस भण्डारी को प्रदान किया गया। समारोह में देवबाला चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिया जाने वाला जीवदया सम्मान कल्पना भण्डारी को प्रदान किया गया।