उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज अपने नए सत्र का प्रारंभ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया कि सर्वप्रथम पाला गणेश जी मंदिर में स्वच्छ अभियान चलाकर मंदिर में पूजा अर्चना कर नये सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। गणपति को गुड़ प्रसाद भेंट कर आरती के बाद रोटरी की सेवा अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सचिव संजय भटनागर, रोटरी के पूर्व प्रांतपाल यशवंत कोठारी, रमेश चैधरी, असिस्टेंट गवर्नर माणिक नाहर, सामुदायिक सेवा निदेशक सज्जन सेठ, संयुक्त सचिव हेमंत मेहता, पीएल पुजारी इत्यादि रोटेरियन उपस्थित थे।
ज्ञानार्पण अभियान: कुमावत ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षा समर्पण अभियान में 1 जुलाई से 30 जून 2020 तक चलने वाला हैप्पी स्कूल और टीच प्रोग्राम के अंतर्गत ज्ञानार्पण अभियान की शुरुआत आज से की गई। जिसमें 50000 की लागत की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण आज संजीवनी आश्रम, बंजारा बस्ती झामर कोटडा रोड पर किया गया। जिसमें सभी रोटेरियन ने वहां के निराश्रित बच्चों को प्रसाद दे कर कॉपी तथा स्टेशनरी वितरित कर की। अंत में डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा उन्हें हास्य योग और स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सीए दिवस पर चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान: आज ही के दिन सीए दिवस पर सीए भवन सेक्टर 14 में जाकर पहली बार रोटरी क्लब उदयपुर के ओर से 50 साल से अधिक प्रैक्टिस करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट का यहां पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक हेमंत मेहता ने स्वागत किया। इस अवसर पर सीए मनीश नलवाया, सुधीर मेहता, विनोद व्यास, बी.एल. पगारिया, बसन्ती लाल दोषी, सीए बसंल को सम्मानित किया गया।
डाक्टर डे पर डाक्टरों का सम्मान: रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा डाॅक्टर डे पर डॉक्टरों का स्वागत व अभिनंदन गीतांजलि होस्पीटल में डॉक्टर देवेंद्र सरीन के नेतृत्व में 21 डॉक्टरों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. डी.सी. कुमावत, डाॅ. पंकज त्रिवेदी, डाॅ. जी.के. मुखिया, डाॅ. सुरज कुमार गुप्ता, डाॅ. उदय भोमिक, डाॅ. रेणु खमेसरा, डाॅ. धवल व्यास, डाॅ. अतुल मिश्रा, डाॅ. विनोद मेहता, डाॅ. धीरज दिवाकर, डाॅ. पंकज गुप्ता, डाॅ. ओंकार वाग को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. प्रदीप कुमावत, संजय भटनागर निर्मल कुणावत, बी.एल. मेहता, हेमंत मेहता उपस्थित थे।
मंगलवार को होगा रोटरी वृक्ष मित्र योजना का शुभारंभ:सचिव संजय भटनागर ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा 2 जुलाई को सांयकाल 5ः30 बजे जलबुर्ज पर वृक्षारोपण किया जायेगा तथा उनके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी भी लेने वाले लोगों को वहां पर प्रेरित कर उन्हें सम्मानित करेगा।