उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किये गये बजट में उदयपुर में फिल्मसिटी को लेकर किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं किये जाने से उदयपुर सिने प्रेमियों को घोर निराशा हुई है।
अखिल राजस्थान फिल्मसिटी संघर्ष समिति के प्रमुख मुकेश माधवानी ने बताया कि समिति पिछले 10 वर्षों से इसके लियें सघर्ष कर रही है। इस वर्ष समिति को पूरी उम्मीद थी कि कांग्रेस के राज्य में उदयपुर में फिल्मसिटी की घोषणा होने पर उदयपुर सहित राज्य का चंहुमुखी विकास होगा, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं हो पाया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में भी राजस्थान में फिल्मसिटी खोले जाने की बात कह रखी है।