उदयपुर: पेसिफिक विश्वविद्यालय व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए पी पी एल ट्रॉफी के तहत आज खेले गए मैचों में सीपीएस ने ज़ेनिया होटल्स को 5 विकेट से, ट्रुली इंडिया ने क्रिकेट अमेरिका को 5 विकेट से व सोजतिया ग्रुप ने पीएमसीएच को 6 रन से हराकर अपने मैच जीते।
पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते जेनिया की टीम ने दर्पण कुमावत के 40 व दीक्षांत वैरागी के 32 रनों की मदद से 118 रन बनाए। किंचुक भाटी ने 4 व शाहबाज खान ने 2 विकेट लिए। जवाब में सी पी एस की टीम ने आवश्यक रन 5 विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से समर्पित जोशी ने 48 व शाहबाज खान ने 25 रनों का योगदान दिया। हितेश ने 2 विकेट लिए। किंचूक भाटी को मेन आफ द मैच व हितेश पखरोट को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज खेले गए दूसरे मैच में क्रिकेट अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरंशु शर्मा के 34 रनों की बदौलत 147 रन बनाए। एलिस जाफर ने 3 व मनीष सुथार ने 2 विकेट लिए। जवाब में ट्रूली इंडिया की टीम ने आवश्यक 5 विकेट खोकर बना लिए।उसकी तरफ से एलिस जाफर ने 55 रनों की शानदार पारी खेली व हर्षल जैन ने 39 रन बनाए ।चामोड धयन ने 2 विकेट लिए। एलिस को मेन आफ द मैच व गौरंशु शर्मा को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के आखरी मैच में सोजतिया ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धवल पंड्या ने 47 व अनिरुद्ध सिंह ने 32 रन बनाए आयुष्मान मिश्रा व नरेन सौद ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में पी एम सी एच की टीम 141 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से यश छाजेड़ ने घुआधर 51 रनों का योगदान दिया। धवल पंड्या व विश्वास चोबीसा ने 2-2 विकेट लिए। धवल को मेन ऑफ द मैच व आयुष्मान को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीनो मैचों के पुरस्कार क्रिकेट अमेरिका का राहुल शर्मा ने प्रदान किए।