उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा ‘पर्यावरण सुरक्षा’ विषय पर एक विशेष प्रार्थना सभा अयोजित की गई।
विशिष्ट अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जेके लक्ष्मी सिमेन्ट के उच्च अधिकारी डीएन नागर, वन विभाग के महेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं रेडियो सिटी की टीम की उपस्थिति में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उदयपुर को हरा-भरा रखने एवं झीलों को संरक्षित रखने हेतु ‘ग्रीन उदयपुर’ अभियान का शुभारंभ विद्यालय परिसर में अतिथियों के सानिध्य मंे करते हुए पचास विशेष किस्म के पौधे रोपित कर छात्रों एवं शिक्षकों ने अपने जन्मदिवस पर वृक्षारोपण करने का प्रण लिया। रेडियो सिटी एवं डीपीएस उदयपुर के सीएसआर केंपेन में ‘फ्यूचर की बात सूरी के साथ’ द्वारा उदयपुर में इसकी शुरूआत दिल्ली पब्लिक स्कूल से की। इस अवसर पर मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के लिए उत्साहवर्धित किया एवं शहर के प्रत्येक मकान निर्माण में रेनवाटर हार्वेस्टिंग करवाना अनिवार्य होने पर बल दिया। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयमरमेन गोविन्द अग्रवाल एवं प्राचार्य संजय नरवरिया ने जल संरक्षण का महत्त्व समझाते हुए वृक्षारोपण करने का अनूठा संदेश दिया।