उदयपुर: पेसिफिक विश्वविद्यालय व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए पीपीएल ट्रॉफी के तहत आज खेले गए मैचों में सोजतिया ग्रुप ने क्रिकेट अमेरिका को 9 विकेट से व मार्वलस एक्सपोर्ट ने ट्रूली इंडिया को 20 रनों से हराकर अपने मैच जीते।
पहले मैच में क्रिकेट अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विनोद रेबारी के धुआधार 37 व हर्ष जैन के 30 रनों की मदद से 160 रन बनाए। सोजतिया के प्रेम मेहरा व अनिरुद्ध सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सोजतिया की टीम ने आवश्यक रन 1 विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से अनिरुद्ध सिंह ने 62, धवल पंड्या ने 61 व मोहित भारद्वाज ने 36 रनों का योगदान दिया। अनिरुद्ध सिंह को मेन आफ द मैच व विनोद रेबारी को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज खेले गए दूसरे मैच में मार्वलस एक्सपोर्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक चंदेल के 42, मोहित जैन के 40 व कुशाल प्रजापत व शहजान जैद के 28-28 रनों की बदौलत 158 रन बनाए। हिमांशु पालीवाल व एलिस ज़फ़र ने 2- 2 विकेट लिए। जवाब में ट्रूली इंडिया की टीम 138 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से रोहित मोंर्य ने 49 व निशांत शर्मा ने 29 रन बनाए। मोहित जैन व राहुल सुथार ने 2 विकेट लिए। मोहित जैन को मेन आफ द मैच व रोहित मोर्य को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मै साच घोषित किया गया। दोनों मैचों के पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी अनिल माथुर ने प्रदान किए।