उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, भारत विकास परिशद् मेवाड़, बजरंग सेना, इन्स्पाईरी गु्रप, जगन्नाथ धाम सेक्टर-7, आलोक इन्टरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज आलोक स्कूल पंचवटी में भव्य रक्तदान मेले का आयोजन रोेटरी क्लब अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर डाॅ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि प्रतिवर्श 05 करोड़ यूनिट रक्त पूरे भारतवर्श में कम पड़ता है करीब ढाई करोड़ यूनिट रक्त उपलब्ध है। हमारे द्वारा दिया हुआ रक्तदान किसी व्यक्ति के लिये जीवनदान की तरह है और रक्त का कोई विकल्प नहीं। डाॅ. कुमावत ने रक्तदान को सनातन संस्कृति से जोड़ते हुये कहा कि जो लोग रक्तदान करते है उनका मंगल प्रबल होता है। भूमि भवन विवाद भी हल होते है। रक्तदान के साथ रक्तदान जागरूकता संवाद का भी आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं के साथ आमजन ने प्रष्न पूछे। इस अवसर पर 250 से अधिक लोगों की जांच की गयी। 137 यूनिट रक्तदान किया गया।
डाॅ. षोभालाल ओदिच्य ने घोशणा की कि उदयपुर मे जो विषेश रक्तदातों के नाम की डायरेक्टरी बनाई जा रही है उसमें एक लाख लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। इसमें भारत विकास परिशद् व रोटरी क्लब सहयोग करेगा। आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज उदयपुर व पेसिफिक मेडिकल, भीलों का बेदला की टीम ने रक्त का संग्रहण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोेटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत ने की जबकि अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, रमेष चैधरी, रमेष सिंघवी, एम.जी. वाश्र्णेय, डाॅ. जयराज आचार्य, संजय भटनागर, यू. एस. चैहान, डाॅ. षोभालाल ओदिच्य, निर्मल कुणावत, सज्जन सेठ, टी.एस. मोदी, गजेन्द्र जोधावत, सुभाश सिंघवी, वीरेन्द्र सिरोया, गिरिष मेहता, जे. एम. गुप्ता, पदम दुगड़, ओ.पी. सहलोत, नरेन्द्र धींग, पी.एल. पुजारी, भगवती लाल मेहता, सुरेष सिसोदिया, नक्षत्र तलेसरा, अजय अग्रवाल, विवेक व्यास, कमल कर्णावट, प्रषान्त व्यास, निखिल षर्मा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, भूपेन्द्रसिंह भाटी, प्रतीक कुमावत सहित अनेक उपस्थित थे।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों को उपरणा ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही रक्तदाताओं के लिये दूध व अल्पाहार की भी व्यवस्था की गयी।