पीएमसीएच में कार्डियक सर्जरी यूनिट का शुभारम्भ
उदयपुर। मेडिकल चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे उदयपुर के पेसिफिक मेडीकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के स्वर्णिम अघ्यायों की कडी में आज एक और उपलब्धि जुड गई है।
ह्दय रोग सर्जरी के लिए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध पेसिफिक मेडीकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल में आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्डियक सर्जरी युनिट का पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, अमन अग्रवाल, पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डाॅ. डीपी अग्रवाल, पेसिफिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी, सीनियर कार्डियक सर्जन डाॅ. शिरीष एम डोवले, कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. जेसी शर्मा एवं मेडीकल डाॅयरेक्टर डाॅ.अपूर्व वोहरा ने विधिवत उद्घाटन किया।
उदघाटन पर पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि यहाॅ पर हद्य रोगियों के लिए कार्डियक सर्जरी की उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा बहुत ही किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाऐगी। पेसिफिक सेन्टर आॅफ कार्डियक साइन्सेस के सीनियर कार्डियक सर्जन डाॅ. शिरीष एम डोवले ने बताया कि कार्डियक सर्जरी युनिट उदयपुर के साथ साथ दक्षिणी राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के ह्दय रोगियों की सर्जरी में मील का पत्थर साबित होगी। उदघाटन के इस मौके पर अधीक्षक डाॅ. आरके सिंह, उप अधीक्षक विवेक त्रिवेदी, कार्डियक ऐनेस्थेटिक डाॅ. समीर गोयल.सहिल सभी विभागों के विभागाघ्यक्ष उपस्थित रहे।