उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रही पीपीएल ट्रॉफी के तहत आज खेले फ़ाइनल मैच में सीपीएस ने बीएस स्पोर्ट्स को 90 रनों से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
सीपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। शाहबाज खान ने 56, भरत सिंह ने 53 व समर्पित जोशी ने 43 रनों का योगदान दिया। जवाब में बीएस स्पोर्ट्स की टीम 91 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से संजय कुलदीप ने सर्वाधिक 17 रनों का योगदान दिया।
उदय टोटूका ने 4 व ध्रुव परमार ने 2 विकेट लिए। शाहबाज खान को मेन आफ द मैच व संजय कुलदीप को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के बाद समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुनाफ पटेल, पैसिफिक के राहुल अग्रवाल, क्रिकेट अमेरिका के राहुल शर्मा, पूर्व अंपायर बलवंत शर्मा, जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर व सचिव महेंद्र शर्मा व गुजरात क्रिकेट संघ के हितेश पटेल ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी समर्पित जोशी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शाहबाज खान, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कींचुक भाटी व सर्वश्रेष्ठ फिल्डर शहजान जेद को घोषित किया गया। डॉक्टर प्रकाश जैन ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि मनोज चौधरी ने धन्यवाद प्रेषित किया। संचालन यशवंत पालीवाल ने किया।