उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की अभिप्रेरणा से दो बालिकाओं ने कैंसर पीड़ितों के लिये अपने केश दान किये।
सर्कल चेयरपर्सन नेहा कोठारी और सचिव सुरभि करनपुरिया ने बताया कि 20 साल की शिवानी माली और 22 वर्ष की काव्या ने स्वेच्छा से बालों का दान कर कैंसर पीड़ितों के लिये विग बनाने में मदद की। यह विग उनके लिये काफी काम आयेगी। शिवानी और काव्या ने अपने 21 इंच और 13 इंच के बालों को एक खूबसूरत तोहफे के रूप में दिये। इस अवसर पर दीप्ति सिंघवी, दीप्ति मुर्डिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।