उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन हुआ।
शूटिंग कोच राजन मलिक ने बताया कि इसमें 10 मीटर पिस्टल शूटिंग व 10 मीटर राइफल शूटिंग व्यक्तिगत व सामूहिक प्रतिस्पर्धाएँ हुई। इसमें सम्पूर्ण राष्ट्र से आए 79 छात्रों ने 21 डीपीएस टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए निशानेबाजी में अपना हुनर दिखाया। आज के इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य शिक्षाविद् श्रीमान् ऐ.के.सचेती व श्रीमती मणि अग्रवाल उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए पुरस्कार वितरण किए। विजेता क्रमशः 10 मीटर राईफल शूटिंग व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम-कीर्तिश सिंह (डीपीएस, उदयपुर-गोल्ड) 389/400, द्वितीय-नरेश (डीपीएस यमुनानगर-सिल्वर) 383/400, तृतीय-परंजय सिंह (डीपीएस बोपल, अहमदाबाद-कांस्य) 382/400 व सामूहिक प्रतिस्पर्धा में प्रथम कीर्तिश सिंह, अद्वय शर्मा, जयवर्धनसिंह (डीपीएस, उदयपुर) 1076/1200, द्वितीय-विनोद बिश्नोई, सुनील चैधरी, धु्रवदीप सोनी 1049/1200 (डीपीएस जोधपुर) एवं तृतीय-परंजय सिंह, गौरव मिश्रा, जय जोशी (डीपीएस, बोपल अहमदाबाद) 1046/1200 रहे।
इसी प्रकार 10 मीटर पिस्टल शूटिंग व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम संदीप बिश्नोई 373/400 (डीपीएस जोधपुर) द्वितीय-शौर्य छाबड़ा 364/400 (डीपीएस करनाल, तृतीय-भरत कुमार 364/400 (डीपीएस जयपुर) तथा सामूहिक प्रतिस्पर्धा में प्रथम मोनार्च कुमार, आयुष महेन्द्रिता, श्लोक श्रीवास्तव (डीपीएस देहरादून) 1080/1200, द्वितीय-शौर्य छाबड़ा, इशान सैनी, अनिकेत चैहान (डीपीएस करनाल) 1057/1200 एवं तृतीय-भीष्म भारद्वाज, हर्ष भारद्वाज, सिद्धार्थ संगवान (डीपीएस मारूतिकुंज) 1024/1200 विजेता रहे।
विद्यालय के प्रो. वाइस चैयरमेन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया एवं प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई ने सभी निशानेबाजों को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।