रूबेला एवं खसरा बीमारी से जागरूक करने डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सावन एवं मानूसन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जहंा सदस्यों ने संगीत के साथ मधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति दी वहीं जादूगर चन्द्रकुमार जैन ने जादुई कला का प्रदर्शन किया।
समारोह में युवा प्रतीक कुमावत ने खसरा एवं रूबेला नामक बीमारी से बच्चों एवं अभिभावकांे को जागरूक करने के लिये एक छोटी डाॅक्यूमन्ट्री फिल्म का निर्माण किया जिसका आज यहंा प्रदर्शन किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत मनमोहन भटनागर द्वारा ‘तू इस तरह से मेरी जिदंगी में शामिल है…‘ से हुई। तत्पश्चात निराली जैन ने ‘जिदंगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात…‘, डाॅ.प्रदीप कुमावत ने ‘लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है…‘,श्रीमती राजेन्द्र चैहान ने ‘ये दिल और उनकी निगाहों के साये..‘ जैसे गीतों से सावन की याद दिला दी। समारोह में जादूगर चन्द्रकुमार जैन ने अपनी जादुई कला से विविध प्रकार के जादुई आइटम बताकर सभी का मनोरंजन किया। क्लब अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि श्रावण मास श्रमण संस्कृति का हिस्सा है। शिव पर दूध एंव जलाभिषेक किये जाने एवं समुद्र में अमृत मंथन के पीछे छिपी कथा से रूबरू कराकर सदस्यों का ज्ञानवर्धन किया।
युवा प्रतीक कुमावत द्वारा रूबेला एवं खसरा पर बनायी गई लघु फिल्म से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि 9 से 15 वर्ष तक के बच्चों को होने वाली इस बीमारी से बचाव एक मात्र टीकाकरण ही है। फिल्म में नन्हें-नन्हें बच्चें अन्य बच्चों को इस बीमारी के बारें में जागरूक करते दिखाया गया।