पेसिफिक विश्वविद्यालय के पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में तीन दिवसीय इंडक्षन प्रोग्राम के द्वितीय दिन के प्रथम चरण में नवआगन्तुक छात्र-छात्राओं के लिए मेकेनिकल वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। वर्कशाॅप में कारपेन्ट्री शाॅप, फिटिंग शाॅप और वेल्ंिडग शाॅप में विभिन्न जाॅब बनवाये गये।
यह वर्कशाॅप दुर्ग सिंह, कैलाश सुथार, मुकेश गर्ग द्वारा करवायी गयी व पेसिफिक इन्सटिट्यूट आॅफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेंट में यगाना खाना द्वारा कन्स्ट्रक्शन सेफ्टी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।यगाना खाना ने नवआगन्तुक छात्र-छात्राओं को कन्स्ट्रक्शन सेफ्टी की महत्वता के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय चरण में पाहेर विश्वविद्यालय के साॅफ्ट स्कील्स डिपार्टमेन्ट के हेड आॅफ डिपार्टमेन्ट डाॅ. सुभाष शर्मा के निर्देशन में छात्रों को मोटीवेशन इन क्रिएटीविटी एण्ड इनोवेशन विषय पर स्पीच दी।
तीन दिवसीय इंडक्षन प्रोग्राम के तीसरे दिन के प्रथम चरण में मुकेश जनवा ने विद्यार्थियों को व्यक्ति का प्रभाव मण्डल कैसे प्रभावित होता है व आइसबर्ग थ्योरी से अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण कैसे किया जाता है के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मौखिक प्रशिक्षण द्वारा अंग्रेजी भाषा को आसानी से सीखने के टिप्स दिये व अध्ययन क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का समाधान बताया। द्वितीय चरण में रश्मि वाजपेयी ;व्याख्यताद्ध द्वारा एक्सटेम्पो करवाया गया जिससे कि छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ सके।