उदयपुर। पेसिफिक दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशनए उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में मुख स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर उदयपुर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए मुख स्वच्छता थीम पर इंटर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता कक्षा पांचवी से आंठवी तक के विद्यार्थीओ के लिए आयोजित की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शुरू से मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं मुख स्वछता के प्रति प्रेरित करना है। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। लगभग 70 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमे से हर कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार वितरित किये गए। साथ ही विधार्थियों द्वारा बनाये गए ड्राइंग प्रदर्शित किये गए जिसे अस्पताल में आने वाले मरीज एवं डॉक्टरों ने सराहा। इस मौके पर डॉ मोहितपालसिंह डॉ कैलाश असावा सेक्रेटरी आईडी डॉ मृदुला टांक सहित अन्य दन्त चिकित्सक मौजूद रहे।