उदयपुर। भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल काउन्सिल आॅफ इण्डिया के बोर्ड आॅफ गर्वनरस् के निर्देषानुसार इस बर्श प्रवेष पाने वाले एमबीबीएस बैच के लिए नवीन पाठ्यक्रम (कम्पीटेन्सी बेस्ड मेडिकल एजूकेषन) लागू करने हेतू तीन दिवसीय वर्कषाॅप का आज समापन हुआ।
“कम्पीटेन्सी बेस्ड मेडिकल एजूकेषन” विषय पर आधारित इस वर्कषाॅप के काॅडीनेटर डाॅ.(एयर कमोडोर) एस.सी.काबरा ने बताया कि इस तीन दिवसीय वर्कषाॅप में मेडीकल काॅउसिंल आॅफ इण्डिया की ओर से नियुक्त पर्यपवेक्षक डाॅ.भावेष जखानी के पर्यवेक्षन में 28 चिकित्सा षिक्षकों को षिक्षा प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए आठ सत्रों में भिन्न भिन्न बिषयों पर आॅडियो वीडियो एवं विभिन्न माॅडयूल के माध्यम से सिखाया गया। इस दौरान पीएमसीएच की पाठ्यक्रम समिति, चिकित्सा क्षेत्र के षिक्षकों को षिक्षा प्रदान करने की नवीन पद्धतियों,रोगियों से वार्तालाप की विधि,नैतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान एवं फाउण्डेषन कोर्स का प्रषिक्षण दिया।
इस वर्कषाॅप में पाठ्यक्रम समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ.ए.पी.गुप्ता,मेडीकल ऐजुकेषन के संयोजक प्रोफेसर एयर कमोडोर डाॅ. एससी काबरा, प्रोफेसर डाॅ. जीसी अग्रवाल, प्रोफेसर डाॅ.अमिताभ कुमार, एसोसियेट प्रोफेसर डाॅ. गौरव वधावन एवं डाॅ. जगदीष विष्नोई ने सभी षिक्षकों को नए पाठ्यक्रम को लागू करने की विधियों से रूबरू कराया। नया पाठ्यक्रम भावी डाॅक्टरों को एक कुषल चिकित्सक बनाने की दिषा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके द्वारा वे अपनी कुषलता एवं कार्यक्षमता में देष विदेष में ख्याति प्राप्त कर सकेगें।