राष्ट्रीय मुख स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर दंत चिकित्स्कों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतिया देकर मरीज़ो एवं विद्यार्थियों को मुख स्वास्थ्य जागरूकता संदेश दिया।
वैसे तो दंत चिकित्सक हर दिन ही मरीजों को मुख स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति प्रेरित है परंतु इस दिवस पर दन्त चिकित्स्कों द्वारा अपने भीतर छिपी हुई अन्य प्रतिभाओ को उकेर कर मरीजों को यह सन्देश देने का एक सुनहरा प्रयास किया। पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज के सभागार में ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन, ओरल हेल्थ रैम्पवॉक एवं जागरूकता नाट्य प्रतियोगिताए आयोजित की गई। रैम्पवॉक के माध्यम से दन्त चिकित्सको ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर एवं मुख सवास्थ्य जागरूकता सामग्री को प्रस्तुत कर मुख स्वच्छता के स्वर्णिम पहलुओं को छुआ। इस प्रतियोगिता में 2015 इंटर्न बैच के शिवना सक्सेना एवं टीम को विजेता घोषित किया।
नाट्य प्रस्तुतियों द्वारा दन्त चिकित्स्कों ने मुख की बीमारियों से होने वाली व्यक्तिगत, सामाजिक, एवं मानसिक समस्याओ का विवरण किया गया। इस प्रतियोगिता में 2015 इंटर्न बैच के नरेंद्र टांक एवं टीम विजेता रही।
इस अवसर पर डॉ.भगवानदास राय, डॉ.कैलाश असावा, डॉ. मृदुला टांक एवं अन्य दंतचिकित्सक मौजूद रहे।