25-30 हजार शिवभक्त लेंगे शिव प्रसादी
उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में शिवधाम विकास की भावी योजनाओं को जनमानस से अवगत कराने तथा इस वर्ष 8 अगस्त के शिलास्थापना महोत्सव एवं 12 अगस्त को शाही सवारी के नगर भ्रमण होगा।
प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि 8 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे सहस्त्रधारा जलाभिषेक व वेदपाठी पंडितों द्वारा लघुरूद्र पाठ के साथ महाकालेश्वर को प्रसन्न किया जाएगा। बाद में विशेष श्रृंगार धराकर महाआरती होगी। मन्दिर निर्माण में मासिक सहयोग एवं अंश दान करने वाले सदस्यों व उनके परिजनों के लिए मन्दिर प्रन्यास द्वारा सायं 4.00 बजे से महाशिव प्रसादी आयोजित होगी। सायं 6.30 से मन्दिर के उतर की ओर स्थित प्राचीन गंगा घाट पर पारम्परिक गंगा महाआरती होगी।
151 कारीगर भट्टी पूजा कर शिवप्रसाद बनाने में जुटे: शिला महोत्सव समिति के पुरूषोत्तम जीनगर ने बताया कि उदयपुर के तकरीबन 150 कारीगरों द्वारा 8 अगस्त को होनी वाली शिव महाप्रसादी मंगलवार सवेरे 9.15 बजे भट्टी की विधिवत् पूजा अर्चना कर शुरू कर दी जिसमें हजारों शिवभक्त शिव प्रसाद ग्रहण करेंगे। इनके लिए आज से ही शिवप्रसाद के रूप में बनने वाली मिठाईयां बनने शुरू हो गई जो कल शाम तक लगातार बनेगी। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान महाकालेश्वर की सवारी नगर भ्रमण के लिए अभिजित मुर्हूत में महाकालेश्वर मंदिर से निर्धारित रूट चार्ट से चलते हुए पुनः महाकालेश्वर पहुचंेगी।
इसमें सचिव चन्द्रशेखर दाधीच, श्रावण महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील भट्ट, देवेन्द्र जावलिया, युधिष्ठिर कुमावत तेजशंकर पालीवाल इत्यादि लोगों ने शिवधाम विकास योजना एवं आगामी 8 अगस्त शिलास्थाना व 12 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी।