राज्यस्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता
उदयपुर। हाल ही कोटा में 3 से 5 अगस्त तक आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तैराकों ने विभिन्न वर्गों में 12 स्वर्ण, 23 रजत एवं 17 कांस्य पदकों सहित कुल 52 पदक जीते।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तैराकी प्रशिक्षक दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में योशीता व्यास ने 6 स्वर्ण, 1 रजत, 1 काँस्य, वसुंधरा सिंह चौहान 2 स्वर्ण, 4 रजत, 2 काँस्य, दिव्य देव 2 स्वर्ण, 4 रजत, 1 काँस्य, कीर्ति टांक 2 स्वर्ण, 2 रजत, 1 काँस्य, युग चेलानी 5 रजत, 2 काँस्य, सुहाश जैन 2 रजत, 1 काँस्य, हर्षवर्धन 2 रजत, दिनेश गायरी 1 रजत, 3 काँस्य, तेजेंद्र सिंह चौधरी 1 रजत, 2काँस्य, गुंताश कौर 1 काँस्य, हिया व्यास 1 काँस्य, शौर्या राणावत 1 काँस्य, चार्वी शर्मा ने 1 काँस्य जीत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । यह सभी तैराक भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की “डे बोर्डिंग स्किम” के अंतर्गत चयनित तैराक है, जिन्हें आरएनटी मेडिकल कालेज के तरणताल पर नियमित प्रातः एवं सायं दो सत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।
आरएनटी मेडिकल कालेज के तरणताल पर आयोजित सम्मान समारोह में महाराणा भोपाल चिकित्सालय के उपप्राचार्य डॉ. ललित रेगर, खेल निदेशक डॉ. लोकेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान, तैराकी कोच रणवीर सिंह राणावत ने विजेता तैराकों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। महाराणा भोपाल चिकित्सालय के प्राचार्य डी. पी. सिंह, तरणताल प्रभारी विजय गुप्ता ने विजयी तैराकों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । राजस्थान राज्य तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने तैराकों को प्रोत्साहित करते हुए निकट भविष्य में तैराकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में अभिभावक एवं शहर के तैराकी प्रेमी गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।