एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट कथक आश्रम उदयपुर व कमल स्टूडियो के सानिध्य में 15 अगस्त को देशभक्ति से ओतप्रोत उपकथक नृत्य का प्रक्षेपण किया जाएगा। एक महीने के अथक प्रयास से यह कार्य पूर्ण हुआ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुभकामनाएं दी गई। उन्हों ने कहा कि देश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक सद्भाव और सहिष्णुता की भावना विकसित करने मे राष्टभक्ति के गीतों का महत्व सुविदित है। इस दृष्टि से एम् स्क्वायर का प्रयास सराहनीय है। कथक नृत्य वरूनी गॉड, लविषा साहू, प्रियांशी जोशी, चाहत बापना, परिधि जैन, रुद्रांशी पुजारी, छवि चप्पलोत ने चंद्रकला चौधरी के सानिध्य में नृत्य तैयार किया है वीडियो का फिल्मांकन कमल स्टूडियो के राकेश सेन ने किया है।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में काफी जगह किसी खूबसूरत है जिन को देखने के लिए बाहर से आए पर्यटको का ताता लगा रहता है इस राष्ट्रभक्ति गाने के माध्यम से पर्यटन स्थलों को दिखाया गया है। इस गाने की संयोजिका कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि इस गाने की शूटिंग 5 दिन तक चली राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गाने की शुभकामनाएं भेजी गई। कथक आश्रम की चंद्रकला चौधरी द्वारा बताया गया कि गाने का विमोचन 15 अगस्त को अशोका पैलेस में 12 बजे किया जाएगा। कमल स्टूडियो के राकेश सेन ने बताया गाने कि लॉन्चिंग में गेस्ट दीपक रामपाल (वीर चक्र) उपस्थित रहेंगे।