पेसिफिक में इंजीनियरिंग छात्रों ने किया पौधरोपण
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वावधान में “एक छात्र एक वृक्ष” कार्यक्रम के तहत पेसिफिक यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया।
इसके तहत 150 वृक्षों का रोपण कार्य किया गया। संस्था निदेशक पियूष जवेरिया ने कार्यक्रम का आरम्भ अपने हाथो से एक वृक्ष लगा कर किया| उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सबका मिशन एक है, “अधिकाधिक वृक्षारोपण और उनकी परवरिश” । इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए संस्था निदेशक ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाया कि यह हमारा दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें तथा अपने जीवनकाल में कम से कम एक वृक्ष लगाए और उसकी देखरेख भी करने के लिए सभी को प्रेरित किया। विद्यार्थियों एवं अध्यापको ने भी अपने हाथो से वृक्षारोपण कार्य किया। संस्था निदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया। संचालन डॉ.ऋतु खन्ना एवं एवंत चंडालिया ने किया।