उदयपुर। विदेश में शिक्षा के लिये अग्रणी आलोक इन्टरनेशनल एज्यूकेशन के यतीन्द्र कुमावत को आईलट्स का चण्डीगढ़ में आयोजित कार्यशाला में ट्रेन दी ट्रेनर सर्टिफिकेट दिया गया।
आलोक इन्टरनेशनल एज्यूकेशन की निदेशक हर्षा कुमावत ने बताया कि इसके साथ ही आलोक इन्टरनेशनल एज्यूकेशन ब्रिटीश काउन्सिल और आईडीपी सर्टिफायड ट्रेनर बन गई है। यूके,आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएस, कनाडा से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा पास की है। उन्हें यह परीक्षा पास करनी होगी। यह सर्टिफिकेट आईलटस करवानें वाली संस्था आईडीपी और कम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा दिये गये। मुख्य ट्रेनर केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की ट्रेनर विक्टोरिया रोलंद थी।