पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एज्यूकेशन में खेल दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो केके दवे निदेशक एकेडमी, विशिष्ट् अतिथि प्रो. दिलेन्द्र हीरन निदेशक एफसीए एवं डॉ गुनीत मोंगा निदेशक योग शिक्षा थे।
संस्थान निदेशक डॉ. खेलशंकर व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रो. जोगेंद्र सिंह प्राचार्य फिजिकल एज्यूकेशन ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन के विभिन्न संस्मरणों की जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार बीपीएड एवं बीएसटीसी के छात्राध्यापकों ने कविताओं व व्याख्यान द्वारा खेल के महत्व के बारे में कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उन्होंने महाविद्यालय में खेलों के विकास हेतु विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रो. सीमा गुर्जर ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। संचालन प्रो. हेमंत पण्ड्या एवं शारीरिक शिक्षा छात्रा अध्यापिका प्रियंका उपाध्याय ने किया।